Azamgarh news :थाना कोतवाली पुलिस ने वांछित/फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस ने वांछित/फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना कोतवाली आजमगढ़ में मु0अ0सं0 298/25 धारा 317(2)/318(4)/319(2)/3(5) बीएनएस के तहत थाना कोतवाली आजमगढ़ में मामला पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त अमर उर्फ गोलू उर्फ बन्टा पुत्र देवकुमार शर्मा (नि. K83 समीप शनि बाजार चौक मोहन, मोहन गार्डेन, उत्तम नगर, थाना मोहन गार्डेन, 59, नई दिल्ली; मूल पता: ग्राम बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा, उम्र 29 वर्ष) की पहचान मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई।
इससे पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. अंजेश सरोज पुत्र रामबचन पासवान, ग्राम रसूलपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ
2. आदित्य सिंह पुत्र अजय सिंह, ग्राम जमीनभीख, बड़हलगंज, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़
3. दीपक पुत्र हरेन्द्र, ग्राम हाफिजपुर चट्टी, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ
पूर्व में की गयी बरामदगी
• 02 नए मोबाइल (Vivo V2427 और Oppo Reno 13 CPH2689)
• 05 पुराने/प्रयोगशुदा मोबाइल
• 07 विभिन्न बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड
• 03 चेक बुक
• ₹2,500 नकद
मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने अभियुक्त अमर शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बन्टा को गुरुग्राम न्यायालय (हरियाणा) में दिनांक 16.10.2025 को 18:00 बजे हिरासत में लिया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी।
01. अमर शर्मा उर्फ गोलू उर्फ बन्टा, पिता: देवकुमार शर्मा, पता: K83 समीप शनि बाजार चौक मोहन, मोहन गार्डेन, उत्तम नगर, थाना मोहन गार्डेन, 59, नई दिल्ली, मूल पता: ग्राम बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा, उम्र: 29 वर्ष
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह और दीपक उर्फ रोहन दिल्ली में कालिंग सेंटर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य ग्राहकों को धोखाधड़ी करके उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करते और अपने बैंक/वॉलेट अकाउंट में पैसे डालते थे। बाद में यह पैसे BEMOW लिंक के माध्यम से मोबाइल या अन्य सामान खरीदने में उपयोग किए जाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button