Azamgarh news :ग्राहक सेवा केंद्र व मंदिर में हुई लूट के तीन आरोपी नगदी व सामान के साथ गिरफ्तार

ग्राहक सेवा केंद्र व मंदिर में हुई लूट के तीन आरोपी नगदी व सामान के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज थाना बरदह पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट एवं थाना देवगांव क्षेत्र के मंदिर में लूट की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान, लूट का पैसा व अवैध हथियार बरामद किया गया है।
घटना का विवरण –
दिनांक 10.10.2025 को वादी पतिराम प्रजापति पुत्र नन्दलाल प्रजापति निवासी ग्राम सकरामऊ थाना बरदह ने सूचना दी थी कि उसका पुत्र दीपक प्रजापति, जो गौरा बादशाहपुर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है, केंद्र से लगभग ₹1,50,000 लेकर घर लौटते समय दुर्गापुर पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका बैग लूट लिया गया।
इस संबंध में मु0अ0सं0 306/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात थाना बरदह पर पंजीकृत किया गया था।
आज शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण
1. आशुतोष सिंह पुत्र संजीव सिंह, निवासी सिधौना मानिकपुर, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़
2. गौरव जायसवाल पुत्र हरिलाल, निवासी सकटही, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर
3. विपिन यादव पुत्र राजपत यादव, निवासी सकरामऊ, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
को रामपुर पुलिया के पास से समय 02:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी का विवरण –
1. अभियुक्त गौरव जायसवाल के कब्जे से –
o एक काला पीठ्ठू बैग, ग्राहक सेवा केंद्र का रजिस्टर, मुहर, इंकपैड, 02 आधार कार्ड, ₹8,600 लूट का नगद, ₹1,090 मंदिर लूट से संबंधित राशि, तथा नारंगी रंग का VIVO मोबाइल।
02.अभियुक्त आशुतोष सिंह के कब्जे से –
एक मोटरसाइकिल UP50CL9953 (ग्लैमर, काला रंग), एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, ₹6,100 लूट का नगद तथा मंदिर लूट से संबंधित एक पीतल का बड़ा घंटा जिस पर “श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, सेहुडा श्रीकांतपुर” अंकित।
03.अभियुक्त विपिन यादव के कब्जे से –
o ₹7,800 लूट का नगद एवं एक मोबाइल सेट।
पूछताछ का विवरण –
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर धन को आपस में बांटते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि 10.10.2025 की लूट की योजना उन्होंने अपने साथी आनंद यादव, संदीप यादव एवं शिवम उर्फ पग्गू यादव (सभी निवासी थाना चन्दवक, जौनपुर) के साथ बनाई थी। योजना के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दीपक प्रजापति से ₹92,000 नगद लूटा गया था, जिसे बाद में सभी ने आपस में बांट लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button