आजमगढ़ में 36 घंटे के भीतर चौथी मुठभेड़, 25 हज़ार का इनामी अपराधी गोली लगने से घायल
A criminal carrying a reward of 25,000 rupees for defrauding women was killed in an encounter and was shot in police retaliation.
आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में महिला के साथ ठगी/चोरी/लूट के अभियोग से संबंधित अन्तर्जनपदीय 25,000 रूपयें के इनामिया अपराधी के दाहिने पैर में लगी गोली घायल/गिरफ्तार,सिविल लाईन आजमगढ़ आईसीआईसीआई बैंक के सामनें एक महिला से चेन व कंगन को धोखाधड़ी से चोरी की घटना में संलिप्त* 01 अन्तर्जनपदीय 25 हजार रूपयें का इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार ।- 11.10.2025 को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर में एक महिला के साथ ठगी करने वाला मुठभेड़ में 01 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार ।- 17.10.2025 को मनकापुर गोन्डा से एक महिला के साथ ठगी करके अंगुठी व एक रिंग चोरी करने वाला मुठभेड़ में 01 अभियुक्त मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार ।मुठभेड़ में घायल इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुरेन्द्र पुत्र जोखन ग्राम सहजूपार पोस्ट जैतपुर थाना खजनी सहजनवा जिला गोरखपुर उम्र 40 वर्ष को घायल अवस्था में ईलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया । घायल इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुरेन्द्र उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद मिस जिन्दा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटरसाइकिल, ठगी व चोरी की पीली धातु की 03 चेन, 02 अंगुठी व 01 रिंग पीली धातु, ठगी का व चोरी के माल का बिक्री धन रूपया 39000/- नकद बरामद ।घायल इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरूद्ध जनपद गोरखपुर, वाराणसी, संत कबीरनगर, अम्बेडकरनगर, कुशीनगर व जनपद आजमगढ़ में लूट, चोरी व ठगी जैसे संगीन अपराधों में कुल 21 अभियोग* पंजीकृत हैं । अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन महोदय वाराणसी व श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र महोदय आजमगढ़ के निर्देशन में अनावरण व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे कि इसी क्रम में आज दिनांक- 17/18.10.2025 को देर रात्रि में यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि एक अपराधी एक मोटर साइकिल से जीयनपुर से वाराणसी की तरफ जाने वाला है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, जिसके पास अवैध देशी तमंचा है।उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा बवाली मोड़ से *करतालपुर रोड़ पर कुन्दीगढ़ के पास पहुँचकर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख, जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया, पुलिस टीम द्वारा कई बार आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गयी, लेकिन अपराधी फायरिंग करने लगा, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उपरोक्त के दाहिने पैर मे एक गोली* लगी है, जिसे समय करीब 03.30 बजे पुलिस हिरासत में लेकर ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।