समय से अस्पताल में पहुंचे नहीं तो की जाएगी सख्त कार्रवाई: डीएम

महाराजा चेतसिंह राजकीय चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में चिकित्सकों के अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

If you do not reach the hospital on time, strict action will be taken: DM expressed displeasure on finding doctors absent during surprise inspection of Maharaja Chet Singh Government Hospital

भदोही। नवागत डीएम शैलेश कुमार सोमवार को सुबह के समय महाराजा चेतसिंह राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां पर 19 चिकित्सकों में से 17 डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। हैरानी की बात यह रही कि सीएमएस भी नदारद थे। डीएम ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सभी को समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम ने चिकित्सालय के वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण, दवा भंडारण कक्ष, पैथॉलाजी, आपरेशन थियेटर, साफ-सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा समस्याओं का गंभीरता से आंकलन किया गया। चिकित्सकों की लापरवाही पर उन्होंने फटकार लगाई। अनुपस्थित पाए गए सभी चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी डॉक्टरों व कर्मियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने वार्ड में भर्ती कई मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। डीएम ने मरीजों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के पर्चे पर उनका नाम, उम्र, पता पूर्ण विवरण भरने के निर्देश दिए। डॉक्टरों को भी पर्चे पर दवा के पूर्ण विवरण सहित जांच इत्यादि का भी विवरण लिखने और अपनी हस्ताक्षर व मोहर भी लगाएं जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दवा वितरण कर्मियों को मरीजों को दवा देते समय उनको पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए कि कौन सी दवा किस-किस टाइम और कैसे खाना है। डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button