Azamgarh news:धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार ,हुई जमकर खरीददारी

The market was bustling on Dhanteras, there was a lot of shopping.

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़।दीपोत्सव का पांच दिवसीय पर्व शनिवार को धनतेरस से शुरू हो गया।इस दौरान पहले दिन धनतेरस को सुख शांति व समृद्धि की कामना को लेकर शुभ मुहूर्त में हर तरह के सामानों को खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ शनिवार को देर रात तक बाजारों में उमड़ी रही। लोगों ने परिवार के साथ सोने चांदी के सिक्के, वाहन,आभूषण,इलेक्ट्रानिक सामानों के साथ गणेश लक्ष्मी की मूर्ति,झाड़ू आदि की जमकर खरीददारी की। मंदी से जूझ रहे व्यापारियों को ग्राहकों की भीड़ और खरीदारी की लालसा ने उत्साहित कर दिया।यही कारण था कि दुकानें सड़क पर उतर गई थी।बाजारों में दुकानों की सजावट लोगों को आकर्षित कर रही थी।खरीददारों की भीड़ के चलते बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही।ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी एक दिन पूर्व पूरी तैयारी कर चुके थे।ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम व्यवसाई आकर्षक उपहार योजना का भी प्रचार प्रसार किए थे।जिसका असर प्रतिष्ठानों पर देखने को मिला।इस बार सामानों के दामों में भी भारी वृद्धि देखने को मिली।सामानों के दामों में हुई वृद्धि का कोई असर आस्था के पर्व पर देखने को नही मिला।इस बार दीपावली पर्व पर साफ सफाई में प्रयुक्त होने वाले झाड़ू की बिक्री सर्वाधिक दिखी।बाजार में कोई ऐसा व्यक्ति नजर नही आया जिसके हाथ में झाड़ू नहीं दिखाई दिया सबने झाड़ू खरीदा था। प्रशासन के लोग सादे वेश में सर्राफा मार्केट की दुकानों की चौकसी करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button