Azamgarh news:दीपावाली उत्सव पूरे उत्साह के साथ धूम धाम से मनाया गया
Diwali festival was celebrated with great enthusiasm and gaiety.
लालगंज/आजमगढ़: विकासखंड लालगंज के रियो वर्ल्ड एकेडमी में दीपावली उत्सव पूरे उत्साह के साथ धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने मोमबत्ती, दिया, कंदील झालर बना कर अपनी कक्षाओं को सजाया। विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ऋग्वेद सदन ने प्रथम स्थान अथर्ववेद सदन ने द्वितीय तथा यजुर्वेद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली की थीम मेंटल हेल्थ, जंगल सफारी, टेक्निकल भारत, तथा विमेन एंपॉवरमेंट थी।
श्री राम दरबार की झांकी की प्रदर्शनी और भव्य आरती सभी का मन मोह रही थी। विद्यालय के ये सारे कार्यक्रम प्रधानाचार्या डॉ अपर्णा सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के चेयरमैन पंचदेव सिंह तथा निदेशक संतोष सिंह भी उपस्थित थे।वहीं पर विकासखंड लालगंज के जी०डी० मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर खनियरा लालगंज के छात्रों ने रंगोली के माध्यम से अपनी कला कौशल को प्रदर्शित किया ।रंगोली बनाओ सह दीप सज्जा प्रतियोगिता और हिंदी अंग्रेजी में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दीपावली के पूर्व बच्चों के बीच पाठ्य सह क्रिया कलापो के अंतर्गत विद्यालय पर किया गया।प्रतियोगिता क्रमशः नर्सरी से तीसरी कक्षा तक दीपसज्जा, रंगोली,दीपावली उत्सव चौथी कक्षा से आठवीं कक्षा तक रंगोली,हिंदी और अंग्रेजी में निबंध लेखन नर्सरी से आठवीं कक्षा तक दीपावली उत्सवतक सभी कक्षाओं के छात्रों को चार वर्गों में बांटा गया।बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव,एक दिया शहीदों के नाम इत्यादि विषयों पर सुंदर आकर्षक सृजनात्मक व मनमोहक रंगोली बनाया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह व सह प्रबंधक श्रीमती स्नेहलता सिंह ने दीप जलाकर किया।विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती कुसुमलता सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के भीतर सृजनात्मक सोच विकसित होती है। विजेता वर्ग को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार व पदक प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।विद्यालय के उप प्रबंधक अभिजीत सिंह ने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं इनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उनके अनुरूप ढाला जा सकता है।विद्यालय के समन्वयक नरेन्द्र कुमार तिवार ने प्रतियोगिता सफल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता राय,विनोद कुमार गुप्ता,सुनील कुमार मोदनवाल,राम जी सिंह, मान बहादुर,योगेंद्र मिश्रा, विवेक सिंह,सुनीता यादव, तस्लीम फातिमा,दिव्या राय, गरिमा सिंह,पूजा सिंह,प्रीति सिंह,ईश्वरचंद्र चौरसिया, सहितआदि अध्यापकों ने सराहनीय सहयोग किया।वहीं पर नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दीपोत्सव मनाया गया। विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी गई । कक्षा तीन से लेकर कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने दीप-सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया । कक्षा छह से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों ने हाउस बोर्ड डेकोरेशन में भाग लिया तथा धनतेरस, दीपावली, भाईदूज व छठ पर्व विषयों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली व आई लव इंडिया विषय पर मनभावन रंगोली बनाकर सामाजिक सौहार्द और शुभ दीपावली का संदेश दिया।रंगोली प्रतियोगिता जिसका विषय था प्रदूषण रहित दीपावली व आई लव इंडिया में प्रथम स्थान भास्करसदन, द्वितीयस्थान प्रभाकर सदन व तृतीय स्थान दिवाकर सदन व चतुर्थ स्थान आदित्य सदन
ने प्राप्त किया । हाउस बोर्ड डेकोरेशन जिसका विषय था धनतेरस, नरकचतुर्दशी, दीपावली व छठ पर्व। इसमें प्रथम स्थान भास्कर सदन, द्वितीय स्थान प्रभाकर सदन, तृतीय स्थान पर आदित्य सदन व चतुर्थ स्थान पर दिवाकर सदन रहा ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुशांत चन्द्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा सिंह,अखिलेश पाठक, श्रीमती सपना शर्मा, सुनील यादव एवं समस्त शिक्षक गण व बच्चे उपस्थित रहे।