Azamgarh news:क्षेत्राधिकारी महोदया ने थाना प्रभारी के संग सर्राफा व्यापारियों के दुकानों का और कस्बे में की फ्लैग मार्च
The Circle Officer, along with the Station House Officer, conducted a flag march in the town and at the shops of bullion traders.
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।त्यौहारों के मद्देनजर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निजामाबाद सर्राफा मार्केट में प्रत्येक दुकानों पर क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल,थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर रॉय,उपनिरीक्षक राजेश राय,उपनिरीक्षक कमला पटेल,म0उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता सहित दर्जन भर पुलिस के जवानों संग निरीक्षण किए।क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल ने सर्राफा मार्केट के प्रत्येक दुकानदारों से वार्तालाप करते हुए दीपावली वा अन्य पर्वों पर बाजार में होने वाली खरीददारी वा भीड़ को लेकर सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवम व्यापारियों ने अपने विचार क्षेत्राधिकारी के संग साझा किए।क्षेत्राधिकारी ने कही कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध और मुस्तैद है।क्षेत्राधिकारी ने कही कि प्रत्येक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर दो पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक सर्राफा व्यापारी को क्षेत्राधिकारी ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि रात्रि में भी पुलिस के जवान आप लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।आप लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है जब भी आवश्यकता पड़े तुरंत बताए।