महर्षि दत्तात्रेय स्कूल गौसपुर स्कूल में मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के तहत बालिकाओं को साइबर सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया

Under the Mission Shakti Phase 5 campaign, girls were made aware about cyber security, respect and self-reliance at Maharishi Dattatreya School, Gauspur School.

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अंतर्गत आज निजामाबाद थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय द्वारा बालिकाओं को किया गया जागरूक।महर्षि दत्तात्रेय स्कूल गौस पुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर रॉय,महिला इंस्पेक्टर विभा पांडेय,महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता,म0 म0का0 सुमन गौड़, म0का0मौसमी तिवारी, म0 का0रुचि तिवारी
द्वारा साबर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टार्टअप केंद्र तथा अन्य महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उन्हें तुरंत सहायता के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 वूमेन पावर लाइन 112 आपातकालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्थ लाइन ,,1930 साइबर हेल्प लाइन,181,108 आदि की जानकारी दी गई और उन्हें विषम परिस्थितियों में इनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान उन्हें साइबर ठगी कैसे की जा रही है उसकी जानकारी दी गई। किस तरह की तरकीब निकाल कर ठग रुपया निकाल रहे हैं उन्हें बताया गया।साइबर ठगी के चंगुल से बचने के उपाय बताए गए।छात्र छात्राओं को बताया गया कि किसी भी लालच या प्रलोभन में न आए।किसी भी अनजाने व्यक्ति से अपने बैंक, काल, लिंक,आईडी साझा न करे।,अंत में उन्होंने हर बच्चियों को अपना सरकारी नंबर देते हुए कहा कि कहीं कोई दिक्कत हो तो तत्काल सूचना दें जिससे मनचलो के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके सूचना देने वाले महिलाओं बालिकाओं का नाम पता गोपनीय  रखा जाएगाअंत में इंस्पेक्टर विभा पांडेय ने कहा कि आप लोग पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर आप अपने देश व क्षेत्र का और माता-पिता का नाम रोशन कर सकती हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button