आज बेंगलुरु-चिक्काबल्लापुर में प्रधानमंत्री की सभा,चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री का बेंगलुरु चौथा दौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बंगलूरू और चिक्काबल्लापुरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने बताया कि मोदी दोपहर करीब दो बजे चिकबल्लापुरा के चोकहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।पार्टी ने इस सीट से राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।(Prime Minister Narendra Modi will address two public meetings in Bangalore and Chikkaballapura today. Modi will address a public meeting at Chokhalli village in Chikballapura at around 2 pm, the BJP’s Karnataka unit said, adding that the party has nominated former state health minister K Sudhakar as its candidate from the seat He will address a public meeting at the Palace Ground. Bangalore city is a BJP stronghold, as all three of its MPs are from the BJP. This will be the Prime Minister’s fourth visit to Karnataka since the Lok Sabha election schedule was announced It took place in Kalburgi. His next public meeting was in Shivmoga. On April 14, Modi was in Mysore and Mangalore)इसके बाद प्रधानमंत्री बंगलूरू जाएंगे और शाम चार बजे पैलेस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। बंगलूरू शहर भाजपा का गढ़ है, क्योंकि उसके तीनों सांसद भाजपा के हैं।लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान के बाद प्रधानमंत्री का यह चौथा कर्नाटक दौरा होगा।उनकी पहली बैठक 16 मार्च को चुनाव की तारीखों के एलान के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र कलबुर्गी में हुई थी। उनकी अगली सार्वजनिक सभा शिवमोगा में थी। 14 अप्रैल को मोदी मैसूर और मंगलुरु थे।