Azamgarh news:जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
पैमाइश की प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
आजमगढ़ 18 अक्टूबर– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील मार्टीनगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि पैमाइश से संबंधित विवादों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर अवैध कब्जादारों को हटाते हुए पैमाइश की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके बाद भी यदि दबंगों द्वारा पैमाइश नही करने दिया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी कागजात के बदौलत किसी गरीब की जमीन कब्जा या बेच दिया जाता है तो उसमें जांच करने के उपरान्त दोषी पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के ऊपर भू माफिया का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त लेखपाल/राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप जमीन से संबंधित विवादों का स्थाई निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।इस अवसर पर कुल 88 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त आये। प्रार्थना पत्र में राजस्व विभाग के 62, विकास के 09, पुलिस के 07 एवं अन्य विभाग के 10 प्रकरण शामिल है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज, तहसीलदार मार्टीनगंज, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।