Azamgarh news:दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा का अनावरण-मनमोहक झांकियों ने बटोरा लोगों का ध्यान
Unveiling of the idol of Goddess Lakshmi on the auspicious occasion of Diwali – Beautiful tableaux attract people's attention
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थानातहत अंतर्गत पटवध सरैया बाजार में दीपों के त्योहार दीपावली के पावन अवसर पर रविवार की शाम को भव्य आयोजन के बीच मां लक्ष्मी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अनावरण कार्यक्रम का शुभारंभ सीडब्ल्यूसी बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह तथा अशोक राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय वातावरण के बीच राधा–कृष्ण, बाबा भोलेनाथ, मां आदिशक्ति, नंदी, सुदामा, तथा योगी की झांकियों का सुंदर प्रदर्शन किया गया, योगी द्वारा एक गीत प्रस्तुत की गई वही बाबा भोलेनाथ का शिव तांडव भी देखने को मिला शिवजी ने अपना त्रिनेत्र खोला तो आग का फब्बारा निकलने लगा यह दृश्य उपस्थित लोगों के मन को भावविभोर कर दिया। झांकियों में प्रदर्शित आध्यात्मिकता और कलात्मकता ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस भव्य आयोजन का संचालन और संयोजन अंकित चौरसिया एवं उनकी समर्पित टीम द्वारा किया गया। दीपमालाओं से सजे स्थल पर लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और पूरे कार्यक्रम के दौरान उल्लास एवं सौहार्द का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।