आजमगढ़:बिजली विभाग के अधिकारी की मनमानी से परेशान आम जनता की शिकायत पर एसडीओ का हुआ स्थानांतरण
आजमगढ़:अहरौला से सुमित उपाध्याय की रिपोर्ट
अहरौला।।एस डी ओ द्वारा विद्युत चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क की जाती थी मांग सुविधा शुल्क न देने पर उपभोक्ताओं का किया जाता था शोषण और फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी मनमाने आचरण के लिए की गई कार्यवाही । बताते चले कि उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड माहुल अंतर्गत विद्युत वितरण खंड चतुर्थ आजमगढ़ के पद पर तैनात अवधेश कुमार सिंह यादव जिनकी बीते दिन सहायक अभियंता मीटर प्रथम विद्युत परीक्षण खंड प्रथम आजमगढ़ में स्थानांतरण कर दिया गया है । बता दें कि यह स्थानांतरण रामसूरत राजभर एमएलसी के पैड पर एक लिखित शिकायत के सूचना के आधार पर किया गया है इस पर विमलेश पांडे मंडल अध्यक्ष बीजेपी माहुल लालगंज आजमगढ़ के द्वारा शिकायती पत्र रामसूरत राजभर को सौंपा गया था जिस पर एमएलसी राम सूरत राजभर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने लेटर पैड पर एक लिखित शिकायती पत्र ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा को सौंपा । जिसके बाद में यह कार्रवाई की गई अवधेश कुमार यादव एसडीओ के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए इस शिकायती पत्र में बताया गया कि इनके द्वारा क्षेत्र की जनता को परेशान किया जा रहा था और विद्युत चेकिंग के सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर के अच्छी खासी मोटी रकम वसूली की जा रही थी और जिन कर्मचारियों को मीटर रीडिंग हेतु भेजा जाता था वह भी काफी पैसों की मांग करते थे और कर्मचारी समय पर रीडिंग करने जाते भी नहीं थे अगर कोई कंज्यूमर उनको पैसा देने से मना करता या कुछ कहता तो वह उन पर मुकदमे करने की धमकी देते और लाइट काटने की धमकी देने की बात इस शिकायती पत्र में की गई है ।