आजमगढ़ पुलिस लाइन में दीपावली उत्सव,डीआईजी व एसएसपी ने पुलिस परिवार संग साझा की खुशियाँ
डीआईजी सुनील कुमार सिंह व एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने दीप जलाकर की दीपोत्सव की शुरुआत, पुलिस परिवार में छाई खुशी की लहर
दीपों की रोशनी में सजी पुलिस लाइन — डीआईजी सुनील कुमार सिंह और एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस परिवार संग मनाया दीपोत्सव
कर्तव्य, सौहार्द और संवेदना का दिया जलाया आजमगढ़ पुलिस ने
आजमगढ़। दीपावली के पावन पर्व पर आज दिनांक 20 अक्तूबर 2025 को पुलिस लाइन आजमगढ़ में दीपों की जगमगाहट के बीच सौहार्द और उमंग का अनुपम संगम देखने को मिला।इस अवसर पर डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दोनों अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों-बालकों के साथ उत्सव की खुशियाँ साझा कीं और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में दीपों की छटा और बच्चों की मुस्कुराहटों से पूरा वातावरण उल्लासमय हो उठा। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन आजमगढ़ पुलिस के मानवीय, पारिवारिक एवं सौहार्दपूर्ण कार्य वातावरण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो यह संदेश देता है कि कर्तव्य के साथ संवेदना और सामूहिकता भी पुलिस की पहचान है।