Azamgarh news:कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को सलाम,डीआईजी सुनील कुमार ने पुलिस स्मृति दिवस पर किया शहीदों को नमन

डीआईजी सुनील कुमार के नेतृत्व में गूँजा संकल्प-शहीदों के आदर्शों पर चलेगी आजमगढ़ पुलिस

आजमगढ़। “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन आजमगढ़ स्थित स्मृति स्थल पर अमर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा और सम्मान के साथ नमन किया गया। यह दिवस उन वीर पुलिसजनों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने देश, प्रदेश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार द्वारा शहीद पुस्तिका के वाचन से हुआ। इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर पुलिस वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर डीआईजी सुनील कुमार ने कहा,

“पुलिस बल के शहीद हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनका अदम्य साहस, त्याग और समर्पण हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा। शहीदों के आदर्श हमें राष्ट्र और समाज की सेवा में दृढ़ निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”

डीआईजी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “आज का दिन केवल स्मरण का नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन उन्हीं मूल्यों के साथ करेंगे जिनके लिए हमारे शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर किए।”कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने भी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि “शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्शों से ही पुलिस बल अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक समर्पण भावना से करता रहेगा।”इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी, सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर अपने वीर साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूरे परिसर में एक भावनात्मक वातावरण व्याप्त था, जहाँ हर पुलिसकर्मी की आंखों में शहीदों के प्रति सम्मान और गर्व झलक रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button