Deoria news, पुलिस स्मृति दिवस पर याद किए गए शहिद पुलिसकर्मी
पुलिस स्मृति दिवस पर याद किए गए शहीद पुलिसकर्मी।
देवरिया।
जनपद के पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद किया गया पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों ने कर्तव्यों का निर्माण करते हुए समाज एवं प्रदेश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया वह हमारी शान है हर 21 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक रहना चाहिए बदलते हुए समय में पुलिस वालों की चुनौतियां अधिक बढ़ गई है हम सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हैं इस दौरान ए एसपी सुनील सिंह, आनंद कुमार पांडे, सीओ सिटी संजय रेड्डी ,अंशुमन श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस के जवान, काफी संख्या में उपस्थित रहे।