Azamgarh news :साइबर फ्राड के रूपये आवेदक के खाते में कराया वापस
साइबर फ्राड के रूपये आवेदक के खाते में कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
राहुल मौर्या पुत्र विनोद मौर्य निवासी बैराडीह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से गूगल पे के माध्यम से 10,000 रूपये का फ्रॉड हो गया था। आवेदक द्वारा जानकारी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत संख्या 33101250014172 पंजीकृत करवायी गयी थी।
उक्त शिकायत पर थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए साइबर टीम गम्भीरपुर द्वारा आवेदक की शिकायत की जांच की गयी। जांच में यह पाया गया कि “आवेदक के मोबाइल नंबर पर 17,000 रूपये जमा होने का फर्जी संदेश आया था, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके आवेदक से 10,000 रूपये वापस करने को कहा। आवेदक ने विश्वास करके उक्त अज्ञात व्यक्ति को 10,000 रूपये भेज दिये। बाद में जब आवेदक ने अपने खाते की जांच की, तो पता चला कि कोई राशि उसके खाते में जमा नहीं हुई थी और उसे एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। इसके बाद आवेदक ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवायी थी। साइबर टीम थाना गम्भीरपुर ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 6,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस करवा दिये।
इसके परिणामस्वरूप आवेदक ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।