Azamgarh news :साइबर फ्रॉड हुआ पैसा पुलिस ने कराया वापस

साइबर फ्रॉड हुआ पैसा पुलिस ने कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना जीयनपुर के अंतर्गत ग्राम गोपईपुर निवासी इन्द्रभूषण यादव पुत्र भगेलू यादव के साथ ₹26,000/- का साइबर फ्रॉड किया गया था। एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खाते में गलती से ₹30,000/- भेजे जाने की बात कहकर आवेदक से ₹26,000/- पांच बार में वापस मंगवा लिए। बाद में पता चला कि खाते में धनराशि वास्तविक रूप से प्राप्त नहीं हुई थी और यह एक धोखाधड़ी का प्रकरण था।
घटना के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत संख्या 33105240053488 दर्ज कराई गई थी। शिकायत की जांच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा की गई। लगातार प्रयासों से दिनांक 21.10.2025 को कुल ₹21,037.30 की धनराशि आवेदक के बैंक खाते में वापस कराई गई।
आवेदक इन्द्रभूषण यादव द्वारा धनराशि वापस मिलने पर आजमगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button