Azamgarh news :डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मे पुलिस कर्मियों व परिवार के साथ मनाई दीपावली
डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मे पुलिस कर्मियों व परिवार के साथ मनाई दीपावली
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दीपावली_पर्व के शुभ अवसर पर आज दिनांक- 20.10.2025 को श्री सुनील कुमार सिंह, डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र महोदय एवं डॉ. अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों/बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया गया तथा दीपावली का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवारजनों में विशेष उत्साह एवं हर्ष का माहौल रहा।
वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, सौहार्द एवं अनुशासन के साथ समाज की सेवा हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगरशुभम तोदी, अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं पुलिस लाइन के परिवारजन सम्मिलित रहे।
यह आयोजन आजमगढ़ पुलिस के मानवीय, पारिवारिक एवं सौहार्दपूर्ण कार्य वातावरण का प्रतीक है।