Azamgarh news :पुलिस ने एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना अंतर्गत ग्राम कोढ़वा निवासी अभिषेक यादव पुत्र भृगुनाथ यादव द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि दिनांक 20.10.2025 को समय करीब रात्रि 22.00 बजे उसके भाई विवेक कुमार पुत्र भृगुनाथ (उम्र लगभग 17 वर्ष) की उसके ही पड़ोस के कुछ लोगों से कहासुनी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 320/25 धारा 191(2), 193(3), 190, 103(1), 126(2), 352, 351(3) बीएनएस बनाम शिवम यादव उर्फ पीयूष आदि 06 नामजद तथा कुछ अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र संतोष सिंह को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है, आरोपियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।