आजमगढ़ में खेत में करंट से भतीजे-चाची की मौत, ग्रामीणों का हंगामा,पुलिस ने संभाली स्थिति
A nephew and his aunt died from electrocution in a field in Azamgarh, villagers protested – police took control of the situation.
आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा तरौधी गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय धीरज और उनकी 40 वर्षीय चाची रजनी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।जानकारी के अनुसार, धीरज अपनी चाची रजनी के साथ खेत में आलू की बुआई कर रहे थे। पास के खेत में लालमुनि नामक व्यक्ति ने जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए इलेक्ट्रिक फेंस (बिजली की बाड़) लगाई थी। आरोप है कि उसने बैटरी की जगह सीधे 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन जोड़ दी थी।काम के दौरान धीरज का फावड़ा फेंस के तारों में फंस गया, जिससे वह तेज़ करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें बचाने के प्रयास में रजनी ने जैसे ही पास पहुंचीं, वे भी करंट की चपेट में आ गईं। परिजन आनन-फानन में रजनी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस, क्षेत्राधिकारी (सीओ) और एसडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, आरोपी पक्ष के लोग मकान छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।