सुंदर समाज से ही सुंदर और शक्तिशाली देश की कल्पना संभव:बाबा केदारनाथ

गोविंदपुर में शिवनारायण पंथ का संत समागम, श्रीमती लालती देवी सत्संग भवन का हुआ उद्घाटन

केराकत/जौनपुर:सुंदर समाज की रचना से ही सुंदर और शक्तिशाली देश की कल्पना की जा सकती है,आज समाज में अनेक कुरीतियां व्याप्त है ऐसे में बच्चों को अच्छे संस्कार और ईश्वरी ज्ञान दिया जाना आवश्यक है।उक्त बातें शिवनारायण पंथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व महंत बाबा केदारनाथ ने अपने संबोधन में कहे विवेक केराकत तहसील के गोविंदपुर गांव स्वर्गीय राम देवी व स्वर्गीय कालका राम (ब्रिगेड महंत)के स्मृति में नवनिर्मित श्रीमती लालती देवी सत्संग भवन के उद्घाटन में आयोजित शिवनारायण पंथ के संत समागम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी शिवनारायण जी ने सत्संग सुमिरन के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया तथा लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया ।बलिया से आए बाबा श्याम सुंदर दास ने काम, क्रोध ,लोभ ,मोह, अहंकार से दूर रहकर तमसी भोजन को त्याग कर सात्विक भोजन ग्रहण करने पर बल दिया।जनपद जौनपुर से आए बाबा लल्लन परखी ने कहा कि स्वामी शिव नारायण जी ने लोगों को भक्ति नहीं बल्कि मुक्ति का मार्ग बताया।बलिया से आये डॉ रामदयाल जोशी ने कहाकि शिवनारायण पथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समाज को ऊपर उठाने का कार्य किया।आजमगढ़ दुर्बासा धाम से आये बाबा राजकुमार दास ने सेवा, सुमिरन ,सत्संग पर बल दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबा रमाशंकर, बाबा राजनाथ, डॉ भरत,चौथी राम लेखपाल, इंदल कुमार, रामदुलार, अजय कुमार मास्टर ,संजय कुमार मास्टर ,इंजीनियर विजय कुमार, इंजीनियर मनोज कुमार ,आनंद कुमार, तिलकधारी ,राम अवतार स्नेही ,नर्बदा आदि लोग उपस्थित थे.सत्संग में बाबा राजनाथ को शिवनारायण पथ का जिला हुकुमी महन्थ नियुक्त किया । सत्संग में भजन कीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया गया प्रसाद व लंगर की व्यवस्था की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button