Azamgarh news:पोखरे मे डूबने से युवक की मौत

Youth dies after drowning in pond

लालगंज /आजमगढ : देवगांव कोतवाली के मेहरोजगदीशपुर गांव मे बुधवार को दिन मे 12 बजे एमआर स्कूल के समीप पोखर मे डूबने से देवगांव कोतवाली के बडागांव निवासी एक युवक की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंचे रेतवांचन्द्रभानपुर के गोता खोरो ने काफी मशक्त के बाद लगभग डेढ बजे दिन मे शव का बाहर निकाला। देवगांव कोतवाली के बड़ागांव निवासी शुभम चौहान 24 वर्ष पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान अपने गांव से पूरब मेहरोजगदीश पोखरे मे नहाने के लिए गया था । जहां पहले से एक किनारे गोवर्धन पूजा कर गांव की लडकियां स्नान कर रही थी। लड़कियो ने मना किया कि बीच मे मत जाओ गहरा है । लेकिन शुभम ने लड़कियो की बात न मानते हुए बीच पोखरे मे जाते ही डूबने लगा। युवक को डूबते देख स्नान कर रही लड़कियो ने शोर मचाना शुरू किया । जिससे आस पास के लोग दौड़कर पोखरे पर पहुंचे तो युवक डूब चुका था। जिसकी सूचना ग्रामीणी ने पुलिस व समीप के गांव रेतवांचन्द्रभानपुर के गोता खोरो को दी गयी।सूचना मिलते तीन चार की संख्या मे पहुंचे गोता खोरो ने काफी मशक्त के बाद शव को बाहर निकाला । जिसके बाद शव को परिजनो ने बडागांव लेकर चले गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को लेना चाहा लेकिन परिजन सहित गांव के लोगो ने शव का पंचनामा कराया गया। मृतक के पिता हरिश्चन्द्र चौहान व भाई मुम्बई रहकर नौकरी करते है।माता सरिता व बड़ी बहन पूजा व शिवान्गी रो रो कर बेहाल हो जा रही थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button