आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा:तेज रफ्तार इनोवा बांस की खूंटी से टकराई,चालक रोशन यादव की मौके पर मौत,दोस्त घायल

Tragic accident in Azamgarh: A speeding Innova collided with a bamboo pole, driver Roshan Yadav died on the spot and his friend was injured.

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया-भेड़िया मार्ग पर मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई और बांस की खूंटी से जोरदार टकरा गई। हादसे में कार चला रहे 26 वर्षीय रोशन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी खरसहन कला (थाना दीदारगंज) की गर्दन पर शीशा लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनका दोस्त सर्वेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर अंबारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक मंगलवार को इनोवा कार से कहीं गए थे। रात में घर लौटते समय पलिया बाजार से भेड़िया मार्ग पर टर्निंग लेते वक्त रोशन का कार पर नियंत्रण हट गया। कार सड़क से नीचे उतरकर बांस की मजबूत खूंटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर साइड का शीशा टूटकर रोशन की गर्दन और कान के नीचे धंस गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सर्वेश को चोटें आईं, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है।रोशन यादव अपने माता-पिता जयप्रकाश यादव और आशा देवी की इकलौती संतान थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे पत्नी संगम यादव और तीन छोटे बच्चे,बेटी माही (6 वर्ष), लाडो (3 वर्ष) और बेटा बिराज (7 माह),रह गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button