Deoria news:जुआ खेलने वालों का विरोध कर रहे युवक की जुआड़ियों ने की पिटाई
जुआ खेलने वालों का विरोध कर रहे युवक की जुआडियों ने की पिटाई।
देवरिया
दीपावली की रात कस्बा बरहज क्षेत्र के पटेल नगर में जुआ खेला जा रहा था, तभी एक युवक उसका विरोध करने लगा विरोध करने पर अराजक तत्वों ने युवक की पिटाई दिया। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विशाल पांडेय पुत्र श्रवण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी जमीन पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे,जब मैं विरोध करने लगा तो लोगों ने मेरी पिटाई कर दी। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।