Azamgarh news :हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दीपचन्द पुत्र रामनयन ने सूचना दी थी कि विपक्षीगण 1. रमाशंकर राजभर पुत्र रामअजोर राजभर आदि 04 नफर उनके घर आए और जान से मारने की नियत से लाठी, डंडा व ईंट से मारपीट की, जिससे वादी के भाई व परिजन घायल हुए। उक्त घटना पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0 334/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस पंजीकृत है।
आज बुधवार को उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रुदल राजभर पुत्र राजाराम राजभर, उम्र 30 वर्ष, निवासी बिलारी मु0 अजगरा को ग्राम सेनपुर चौराहे से समय 14.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।