Deoria news:दुबई कमाने गए युवक का हृदयाघात से हुई मौत
दुबई कमाने गए युवक का हृदयाघात से हुई मौत।
देवरिया।
सलेमपुर, कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर निवासी सरीखन कन्नौजिया पुत्र चन्द्रशेखर कन्नौजिया अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए दुबई कमाने गए थे वहीं विगत दिन 10 अक्टूबर की रात भोजन कर सोने के बाद उनकी हृदयाघात से मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिजन करीब दो सप्ताह से दुबई से शव गांव आने का इंतजार कर रहे थे। आज दुबई से शव हवाई जहाज से लखनऊ तथा वहां से एम्बुलेंस से भीमपुर पहुंचा तो परिजनों के अलावा सगे संबंधियों ग्रामीणों की भारी भीड़ दरवाजे पर इकट्ठा हो गई। परिजनों के करुण क्रंदन से सबकी आँखे नम हो गई। पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक के भतीजा कांग्रेस के सलेमपुर के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि अभी करीब दो महीने पहले इनकी माता का देहांत हो गया था, उनके ब्रम्हभोज में यह आये थे।अब परिवार को कोई देखने वाला नही है बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।देर शाम इनका दाह संस्कार भागलपुर में कर दिया गया। दरवाजे पर सांत्वना देने के लिए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र, भागीरथी प्रसाद,प्रियंबदकांक्षी,सत्यम पांडेय, जिला पंचायत सदस्य हरेराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दलों के लोग पहुंचे।



