Deoria news: जिलाधिकारी ने किया छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने किया छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
देवरिया
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज शहर के विभिन्न पोखरों एवं घाटों पर स्थित छठ पूजा स्थलों की व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने परमार्थी पोखरा, राघव नगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर तथा हाथीकुंड पोखरा, देवरिया खास का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे बैरिकेडिंग, जलस्तर नियंत्रण, बचाव व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा तथा लाउडस्पीकर पर भक्ति संगीत के प्रसारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व के दौरान आतिशबाजी न की जाए, जिससे श्रद्धालुओं एवं आसपास के लोगों में किसी प्रकार का डर या असुरक्षा का माहौल न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्रुति शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


