Deoria news:भगवान की भक्ति ही शाश्वत है आचार्य बृजेश मणि त्रिपाठी
भगवान की भक्ति ही शाश्वत है ,आचार्य बृजेश मणि त्रिपाठी
देवरिया
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महुई संग्राम
मैं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम कथा की मुख्य यजमान, मालती देवी पत्नी स्वर्गीय राम चीज मिश्रा ने विधिवत व्यास पीठ का पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ कराया भागवत कथा के दूसरे दिवस पर भागवत कथा के मर्मज्ञ आचार्य बृजेश मणि त्रिपाठी कथा
का रसपान श्रद्धालुओं को कराते हुए कहा कि हम कल्याण मुक्ति तत्वज्ञान जीवन मुक्ति आज जो भी चाहते हैं वह स्वत प्राप्त है वह तत्व नित्य निरंतर ज्यो का त्यो है, केवल संसार के आसक्ति के कारण उसका अनुभव नहीं हो रहा है उसको हमने दूर क्रिया साध्य समय साध्य मान लिया है यह मानता बाधक हो रही है शरीर प्रशिक्षण बदल रहा है यह आपका प्रत्यक्ष अनुभव है जो बदलने वाले को जानता है वह न बदलने वाला होता है उसे है में ही रहना चुप साधन है सत्संग की यह बातें किसी जन्म में नहीं मिलती यदि मिलती तो यह दशा क्यों होती करोड़ों रुपए देने पर भी यह बातें नहीं मिलती। कथा के दौरान मुख्य रूप से मारकंडे पांडे ,सत्य प्रकाश मिश्रा, देवव्रत मिश्र, आनंद प्रकाश मिश्र, वेद प्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रशांतकुमार,मुन्नामिश्रा ,मृत्युंजय पांडे, अनिल कुमार, महादेव, राजन चौबे साहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।


