Burhanpur news:गोरक्षा हिंदू दल ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक

रिपोर्ट:रूपेश वर्म

बुरहानपुर जिले के गोरक्षा हिंदू दल द्वारा गुरुवार दोपहर राजस्थान की तरफ से आ रहे ट्रक को बहादरपुर गांव में ट्रक क्रमांक एमपी 04,जीबी 9291 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 49 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भर रखा था।जिसमे जांच के दौरान तीन गाय मरी हुए पाई गई । पुलिस ने ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया।
पूछने पर बताया गया की ट्रक राजस्थान से 49 गोवंश भरकर महाराष्ट्र के वरणगांव ले जा रहे थे तभी गोरक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक को बुरहानपुर के पास 5 किलोमीटर बहादरपुर गांव के पास ही रोका गया जिसमे 49 गोवंश मिले जिसमे से 3 गाय की मौत हो चुकी थी । गोवंश को करीब 12 घंटे से भूखा प्यासा रखा था ।पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को आगे की कार्यवाही के लिए हिरासत में ले लिया । इसमें गोरक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ता पवन पाटिल ,रितिक जयकर, हर्षल बडगुजर, क्रिश सोनवने, हर्षल सुतार,प्रफुल ठाकुर , ओम महाजन , रूपेश महाजन , करण महाजन , पियूष महाजन अन्य कार्यकर्ता का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button