Deoria news: सपा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से दिया धरना
सपा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने, संयुक्त रूप से दिया धरना ।
देवरिया।
बरहज तहसील परिसर में
समाजवादी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की दोपहर में पहुंचकर संयुक्त रूप से सरकार विरोधी नारा लगाते हुए एकदिवसीय धरने के साथ 24 सूत्री मांग को लेकर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी, बरहज सोनू घाट सड़क, टेकुआ मार्ग, निर्माणाधीन मोहन सेतु को ठीक करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह सरकार जनता के साथ केवल झूठ बोलकर सत्ता में बने रहने का काम करती है यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो हम बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने कहा कि सरकारी जनता के लिए चुनी जाती हैं लेकिन यह सरकार जनता का शोषण करने में लगी हुई है जनहित के मुद्दों पर सरकार काम नहीं कर रही है यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम सरकार को घेरने का काम करेंग।
अरविंद कुशवाहा ने जनहित के मुद्दों पर चिंता जताते हुए नौजवानों को रोजगार देने की बात कही उन्होंने कहा कि जब से भाजपा आई है महंगाई चार गुना ज्यादा हो गई है और आज के समय में युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं मिल रहा है। जिससे नौजवान अपने भविष्य को लेकर हर समय चिंतित रहते हैं क्षेत्र में चोरी एवं अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण बेरोजगारी है।
इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा, हरिवंश प्रसाद, कैलाश शर्मा, सुभाष यादव, रविंद्र यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता , उपस्थित रहे।



