Azamgarh news :राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर विद्यार्थियों ने किया संवाद
राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर विद्यार्थियों ने किया संवाद

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में “राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका” विषय पर वाद-विवाद, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पुलिस की समाज में भूमिका, कर्तव्यपरायणता एवं जनसेवा के प्रति समर्पण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रतिसार निरीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं तथा बच्चों को आगे भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।



