आजमगढ़:कोटेदार का तमंचे से फायरिंग करते वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
Azamgarh: Video of a ration dealer firing a gun goes viral, questions raised on law and order

आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के अनोरी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के कोटेदार मनोज यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है। यही नहीं, वीडियो में एक अन्य व्यक्ति को तमंचे में कारतूस भरते हुए भी साफ देखा जा सकता है।वीडियो वायरल होने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। एक जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद इस तरह की हरकत न केवल अपराध को बढ़ावा देती है, बल्कि शासन-प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े करती है।



