Azamgarh news:महिला के घर में घुसने की कोशिश पर बवाल, ग्रामीणों ने युवक और सिपाही को पीटा

आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली छतरपुर गांव में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे दलित बस्ती में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने महिला के घर में घुसने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, कुमन देवी अपने पति जितेंद्र (जो दिल्ली में रहते हैं) की गैरमौजूदगी में सास रमौता के साथ घर पर थीं। उसी दौरान घाटमपुर निवासी 20 वर्षीय मंगरु सरोज अपने दो साथियों के साथ उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगा।कुमन देवी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और आरोपी मंगरु को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही बरदह थाने से सिपाही अनिल सरोज (32) मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। मारपीट में सिपाही अनिल के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके लिए 12 टांके लगाने पड़े।घायल मंगरु और सिपाही अनिल सरोज को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, पीड़िता कुमन देवी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।कुमन देवी ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने की शिकायत की है। इस पर बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही सादे वर्दी में ड्यूटी पर था और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का आरोप है कि थाने के कुछ सिपाही अकसर गांव में दावतों में शामिल होते हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले भी बरदह थानाध्यक्ष पर बवाल के दौरान हमला हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button