Azamgarh news:डीजे कम्पटीशन करने वाले कमेटी पदाधिकारियो व डीजे संचालको पर दर्ज हुआ मुकदमा
A case has been filed against the committee officials and DJ operators who organised the DJ competition.

लालगंज ( आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली के देवगांव बाजार मे दीपोत्सव के पर्व पर लगने वाला मेले के मूर्ति विसर्जन मे बुधवार की देर रात्रि तक डीजे कम्पटीशन करने वाले कमेटी पदाधिकारियो व डीजे संचालको पर दर्ज हुआ मुकदमा । देवगांव कस्बा मे मूर्ति विसर्जन में डीजे कंपटीशन करने वाले मूर्ति संयोजको , पदाधिकारियो व डीज संचालकों पर मानक के विपरीत व उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बड़े-बड़े डीसीएम पर 50-50 की संख्या में डीजे बांधकर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ऊंची आवाज में डीजे का कंपटीशन कर रहे थे । पुलिस प्रशासन के द्वारा डीजे की आवाज को धीमी गति से बजाने पर मूर्ति संचालक व पदाधिकारी मूर्ति विसर्जन न करने की प्रशासन को हिदायत दे रहे थे । डी जे की धमक से बूढ़े , बच्चे ,बीमार व आमजन मानस मे भय व क्षोभ व्याप्त रहा । देवगांव पुलिस ने देवगांव कस्बा के दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया । वही लालगंज पूर्णमासी मेले व दीपोत्सव मे विसजर्न के दौरान कंपटीशन करने वाले पर नही दर्ज हुआ मुकदमा ।



