आज़मगढ़ में विसर्जन के दौरान डीजे कम्पटीशन पर पुलिस का एक्शन, 11 वाहन सीज, भारी सांख्य में डीजे उपकरण जप्त

आजमगढ़। जिले के निजामाबाद कस्बे में लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे कम्पटीशन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पूजा संयोजकों व डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है । 11 वाहनों का चालान कर वाहन को सीज कर दिया है। जबकि भारी संख्या में डीजे उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार 23/24 अक्टूबर की रात थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह, एसएसआई सविन्द्र राय एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी का पालन किया जा रहा था कि इसी दौरान जय बजरंग दल फरहाबाद के अमरजीत मौर्या, जय गोपाल दल के सुमित मौर्या, बाल क्रान्ति दल के बृजेश कुमार व मिनशू चौरसिया तथा देवकी चौक मूर्ति स्थापित दल के जयप्रकाश गुप्ता ने विभिन्न डीजे संचालकों को बुलाकर बड़े डीजे सिस्टम से ऊंची आवाज में कम्पटीशन कराया। जिसकी तेज ध्वनि को लेकर के पुलिस ने बार-बार ध्वनि कम करने के निर्देश दिए, लेकिन संयोजकों ने सड़क पर मूर्ति रखकर विसर्जन रोकने की धमकी दी और डीजे की आवाज और भी तेज बढ़ा दी। इस दौरान बच्चों, वृद्धजनों और बीमार व्यक्तियों को काफी असुविधा हुई। तत्पश्चात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को सीज कर दिया और अन्य वाहनों का चालान ई-चालान ऐप के माध्यम से किया।पुलिस ने इस दौरान 92 एम्पलीफायर, 90 बड़े साउंड बॉक्स, 588 छोटे साउंड बॉक्स , माइक्रोफोन, 5 क्रॉसओवर, 3 मिक्सर, 12 बेस बॉक्स, 2 टेस्ट, 2 वायर बॉक्स, 5 जनरेटर और 60 सीआरपी लाइट जब्त कर लिया। डीजे में प्रयुक्त 4 बड़े वाहन को ₹74,500/- का चालान कर सीज किया गया, जबकि अन्य 7 वाहनों का ₹94,500/- का चालान किया गया। कुल 11 वाहनों पर ₹1,69,000/- की कार्रवाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button