दामाद ने ममेरे ससुर की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग
Son-in-law beats his cousin to death with sticks, horrifying scene leaves people terrified

सोनभद्र :
सोनभद्र:दुद्धी कस्बे के मलदेवा गांव में गुरुवार की आधी रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां चोपन निवासी दारा प्रसाद ने अपने ममेरे ससुर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, दारा प्रसाद पुत्र मुन्ना गुरुवार को अपने ससुराल मलदेवा गांव आया था। देर रात करीब साढ़े बारह बजे वह अचानक उठा और घर से बाहर निकलकर गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान बिरहा सुनने जा रहे ममेरे ससुर का चचेरा भाई उमेश पठारी (52) ने उसे टोका तो दारा ने उस पर हमला बोल दिया।दारा ने लाठी-डंडे से उमेश के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उमेश को सीएचसी दुद्धी ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज जयशंकर राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी दारा प्रसाद पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से असामान्य व्यवहार कर रहा था। तीन दिन पहले भी उसने आसपास के लोगों से झगड़ा किया था। अचानक हुई इस घटना से परिजन और गांववाले स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



