आजमगढ़ में महिला दरोगा के कमरे में जब घुसा दीवाना दीवान, तब एसपी साहब उसको थमा दिया निलंबन का फरमान कार्यों में लापरवाही दिखा रहे दीवान को एसपी ने किया निलंबित

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिले में रौनापार थाना परिसर में ही स्थित आवास में एक महिला दरोगा रहती हैं। उन्होंने आवास में बिना इजाजत दीवान के घुसने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी से की। उधर, कार्यों में लापरवाही दिखा कर दीवान को निलंबित कर दिया गया।जानकारी के अनुसार रौनापार थाने में तैनात महिला दरोगा थाना परिसर में ही बने आवास में रहती हैं। रविवार को वह अपने आवास पर भी इसी बीच थाने पर तैनात दीवान राजेश यादव उनके कमरे में घुस गया। उसके द्वारा महिला दरोगा से अभद्रता की गई।महिला दरोगा ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी। शिकायत पत्र मिलने पर एसपी ने सीओ सगड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है। वहीं आरोपी दीवान को कार्यों में लापरवाही के आरोप में एसपी ने आरोपी राजेश यादव को निलंबित कर दिया गया है।एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजेश यादव को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और जन मानस में अच्छी छवि होने के कारण एसपी हेमराज मीना ने निलंबित कर दिया है।

विभागीय कार्रवाई के लिए सीओ सगड़ी को जांच का निर्देश दिया गया है। महिला दरोगा के कमरे में घुसने के मामले का भी शिकायत पत्र मिला है। जिसकी जांच सीओ सगड़ी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button