आजमगढ़ में किन्नर समाज के अंदर विवाद बढ़ा, पुलिस से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
Dispute escalates within the transgender community in Azamgarh, demands for strict action from the police

आजमगढ़ जिले में किन्नर समाज के लोगों ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत की है। उनका आरोप है कि एक अन्य किन्नर और उसके साथियों द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है, मारपीट की गई है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।आज़मगढ़ के रहने वाले किन्नर समाज के लोग हैं।
‘हमें बधाई लेने से रोका जा रहा है,आज़मगढ़ के किन्नरों की SP से न्याय की मांग
हमने त्रिभुवन राम किन्नर को पहले मांगने-खाने के लिए जगह दी थी, लेकिन अब उनके द्वारा आए दिन उत्पाद मचाया जा रहा है। वह और उनके साथी हमें हमारे इलाके में और बधाई लेने से रोक रहे हैं। जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की गई और हमें जान से मारने की धमकी भी दी गई।”हम इस उत्पीड़न से बहुत परेशान हो गए हैं। इसीलिए आज हमने पुलिस अधीक्षक महोदय से शिकायत की है। हम उनसे न्याय की गुहार लगाने आए हैं ताकि हमें इंसाफ मिल सके और हम शांति से अपना काम कर सकें।”पीड़ितों ने एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर, त्रिभुवन राम किन्नर और उनके साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है



