Azamgarh news:छठ महापर्व पर क्षेत्र के घाटों की भव्य साफ-सफाई अभियान के तहत अमृत सरोवर सहित कई तालाबों की रंगाई-पुताई संपन्न
As part of the grand cleanliness drive of the ghats of the region on the occasion of Chhath Mahaparva, several ponds including Amrit Sarovar were painted and whitewashed.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
Azamgarh news:छठ महापर्व पर क्षेत्र के घाटों की भव्य साफ-सफाई अभियान के तहत अमृत सरोवर सहित कई तालाबों की रंगाई-पुताई संपन्न,छठ महापर्व के शुभ अवसर पर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से नदी, पोखरे और तालाबों के घाटों की विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। पटवध कौतुक गांव में प्रधानपति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय उर्फ रमन्टू के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर परिसर स्थित अमृत सरोवर तालाब की भव्य साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई कराई गई। तालाब के चारों ओर कीचड़ हटाकर किनारों को दुरुस्त किया गया तथा भक्तों के सुगम आवागमन के लिए रास्तों की मरम्मत भी की गई। इसी कड़ी में सेठारी, गोसड़ी, श्रीनगर, सियरहां, अवती, पहलवानपुर, गौरी, नरायनपुर, गागेपुर, हरखपुर, तोहफापुर, पांती सहित आसपास के सभी गांवों में भी छठ घाटों की सफाई और रंग-रोगन का कार्य जोरों पर चला। ग्राम प्रधानों, सफाई कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर पोखरों को स्वच्छ और आकर्षक बनाने में पूरा सहयोग दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार छठ घाट पहले से अधिक सुंदर और व्यवस्थित बनाए गए हैं ताकि व्रती महिलाएं निर्बाध रूप से सूर्य देव की उपासना कर सकें। पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है।
प्रधानपति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय ने बताया कि, “छठ महापर्व हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए तालाबों और घाटों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।”गांव-गांव में साफ-सफाई और साज-सज्जा के इस अभियान से पूरा क्षेत्र छठ पर्व की पावन तैयारियों में डूबा हुआ है।



