Azamgarh news:बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय के खिलाफ ग्रामीण ने उठाई कार्यवाही की मांग
Villagers demanded action against the unrecognized school.

खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला को सौंपा शिकायती पत्र
अहरौलाआजमगढ़। अहरौला शिक्षा क्षेत्र के पारा फुलवरिया गांव स्थित श्री शिवशंकर जी शिक्षा संस्थान पर ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। प्रार्थी महेंद्र पाठक ने खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के तथा शिक्षा विभाग के मानकों के विपरीत संचालित किया जा रहा है।
प्रार्थी ने कहा कि यह विद्यालय काफी समय से इसी प्रकार चल रहा है, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि विद्यालय की तत्काल जांच कराई जाए और यदि यह मानक विपरीत या बिना मान्यता प्राप्त पाया जाता है, तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही की जाए।इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हो चुका है। मामले की जांच कराई जाएगी और यदि विद्यालय मानक के विपरीत या बिना मान्यता के पाया गया तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।



