Deoria news:देर रात एक दुर्घटना में तीन युवक घायल
देर रात एक दुर्घटना में तीन युवक घायल।
देवरिया।
जनपद के लार से नवलपुर मार्ग पर राउतपार गेट के पास कल रात एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवक पुलिया के लिए छोड़े गए गड्ढे में गिर गए, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह घटना रात लगभग दस बजे की बताई जा रही है। जब ये तीनों युवक रितिक गुप्ता उम्र 23 वर्ष, राजेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष और इंद्रजीत गुप्ता 24 वर्ष मोटरसाइकिल से लार से सलेमपुर जा रहे थे तभी राउतपार गेट के पास अंधेरे के कारण वे सड़क पर बने गड्ढे को देख नहीं सके और उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें ये तीनों लोग घायल हो गए।
उसी रास्ते से गुजर रहे भटनी के एक अज्ञात व्यक्ति ने इन्हें घायल अवस्था मे देखा और उनकी मदद की। उसने तीनों युवकों को सलेमपुर सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


