Deoria news:छठ पूजा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षण

छठ पूजा को लेकर पालिका अध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षण ।
देवरिया।
छठ पूजा को लेकर नापा अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने घाटों का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को घाट पर चौक करना रहने की बात कही।
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने घाट का किया निरीक्षण किया।
बरहज नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल में प्रेस वार्ता कर बताया कि नगर में पालिका के तरफ से 27 घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है जिसमें छठ में आए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयो का सामना करना न पड़े उन्होंने बताया कि थाना घाट पर साफ सफाई एवं लेबल करने में 20 दिन का समय लगा है अभी काम चल रहा है छठ पूजा के लिए 15 000 से 20,000श्रद्धालुओं की आने की संभावना है सुरक्षा के पथ प्रकाश, ड्रोन कैमरा सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है थाना घाट पर चार गोताखोर एवं नव की व्यवस्था किया गया। नदी के एक मीटर अंदर बैरिकेडिंग कर दिया गया है इसके साथ ही नगर वासियों से उन्होंने नारकेश्वर घाट एवं मोहन सेतु घाट पर गहरा पानी होने के कारण बैरिकेडिंग के साथ है पानी में न उतरने की अपील की गई है जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो छठ पूजा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का स्टाल नगर पालिका के तरफ से लगाया गया है साफ सफाई के लिए अलग-अलग घाट पर 15 सफाई नायकों की व्यवस्था की गई है ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, अवनीश राय, रतन उर्फ राजा, मनोज मद्धेशिया, संपूर्णानंद चौहान, श्रवण राजभर, पवन विश्वकर्मा, गणेश सिंह, कुमारी वर्तिका सिंह, जोखन प्रसाद, नेहा रावत, राम तपस्या, संतोष सिंह गहमरी, अनमोल मिश्रा, निधि पांडे, सुमन मद्धेशिया, शंभू दयाल भारती सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button