Deoria news:डॉक्टर जिला प्रवेश डॉक्टर के लापरवाही से नवजात की हुई मौत
डॉक्टर के लापरवाही से, नवजात की हुई मौत ।
देवरिया।
फातिमा हॉस्पिटल में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पीड़ित को जबरन पिटाई करके डिलीवरी कराई गई और 7000 रुपये की मांग करने पर पर्स और मोबाइल जब्त कर लिया गया। यह मामला देवरिया के जलकल मोड का है। वही यह अस्पताल पूरी तरह मानक के विपरीत है। ऐसे मामले देवरिया जनपद में आए दिन देखने को मिल रहा है। अभी कुछ रोज पहले तेजस हॉस्पिटल में एक मासूम की मौत का मामला सामने आया था।


