Deoria news:जिलाधिकारी ने किया भाटपार रानी पोखर का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया भाटपाररानी पोखरा का या किया निरीक्षण,
देवरिया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के तहत तहसील भाटपाररानी अंतर्गत रानी पोखरा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर पहुँचकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, बैरिकेडिंग तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूरी कर ली जाएँ। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पूजा के दौरान पर्याप्त रोशनी, चिकित्सीय सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में घाटों पर पहुँचते हैं, इसलिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएँ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी भाटपाररानी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


