Azamgarh news :क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.10.2025 को क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडे द्वारा, प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर एवं साइबर सेल टीम मेंहनगर के साथ कृष्णा पब्लिक स्कूल, गौतम नगर, गोपालपुर (मेंहनगर, आजमगढ़) में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव एवं जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को साइबर फ्रॉड के प्रकार, उनसे बचने के उपाय तथा शिकायत दर्ज कराने हेतु साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, 1090 एवं 112 के बारे में विस्तार से बताया गया। उपस्थित लोगों को ऑनलाइन सतर्कता एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।



