Azamgarh news: छठ पूजा पर 28 अक्टूबर को रहेगा स्थानीय अवकाश
Azamgarh: October 28 will be a local holiday on account of Chhath Puja.
आज़मगढ़। सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या 870/तीन-2024-39(2)/2016 दिनांक 17 दिसंबर 2024 के क्रम में तथा कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, आज़मगढ़ द्वारा जारी पूर्व कार्यालय ज्ञापन दिनांक 23 दिसंबर 2024 के अनुसार जनपद आज़मगढ़ के सभी कार्यालयों और संस्थाओं में 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को छठ पूजा पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय मान्यताओं और जनभावनाओं के अनुरूप वर्ष 2025 में 14 फरवरी (होली), 17 सितंबर (विश्वकर्मा पूजा) और 28 अक्टूबर (छठ पूजा) के अवसर पर स्थानीय अवकाश पूर्व में ही घोषित किए गए थे।इस प्रकार, आगामी 28 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा के अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट, आज़मगढ़ के अधीनस्थ सभी कार्यालय एवं संस्थान बंद रहेंगे।



