Azamgarh news:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,मृतक की मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप 

Young man dies under suspicious circumstances, deceased's mother accuses daughter-in-law of murder

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल,

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में शनिवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक के पत्नी की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

उक्त गांव निवासी विजय यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजेश यादव ने अपने ही मकान में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य पैतृक मकान पर थे जबकि मृतक और उसकी पत्नी गांव में ही स्थित दूसरे मकान पर रहते थे ।

मृतक की मां गीता यादव ने अपनी बहू सुधा पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहां कि उसकी शादी पूर्व में राजस्थान में हुई थी जिससे एक लड़का भी है । शादीशुदा होने के बावजूद भी उसने मेरे बेटे को प्रेम जाल में फंसा कर एक वर्ष पूर्व उसके साथ कोर्ट मैरैज कर लिया । वह आर्केस्ट्रा में काम करती थी जिसको लिए मेरा बेटा मना करता था तो दोनों में विवाद होता था । इसी विवाद के चलते उसने मेरे बेटे की हत्या कर दिया । जबकि मृतक की पत्नी सुधा ने बताया कि मेरा मायका मृतक के गांव में ही है तथा शादी से पूर्व ही हम दोनों में संबंध था । मेरे परिजनों ने मेरी शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व राजस्थान के अनिल के साथ करा दिया था । जिससे एक पांच वर्ष का बेटा भी है । हमारे पूर्व संबंधों की जानकारी जब हमारे पति को हुई तो हमारा संबंध विच्छेद हो गया और मैं मायके में आ गयी । यहां विजय से पुनः संबंध स्थापित हो गया और एक वर्ष पूर्व हम लोगों ने कोर्ट मैरेज कर लिया । वह शराब पीता था और नशे में हमेशा मारता-पीटता था । तीन दिन पूर्व छठ पूजा के लिए मै अपनी बहन के घर आराजी जजमन जोत गई थी वहां से उसने कल मुझे घर बुला लिया और मारा पीटा । रात में मुझे घर के बाहर करके अंदर छत के कुंडे से रस्सी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा था किंतु मेरे काफी अनुनय विनय के बाद वह मान गया और दरवाजा खोल दिया । उसके बाद उसने मेरा हाथ पैर रस्सी से बांध दिया और मेरे सामने ही रस्सी के फंदे से लटक गया । घटना की सूचना मैंने दूसरे घर पर रह रही अपनी सास को दिया किंतु उन्होंने हमारे आपसी रिश्ते की उलाहना देते हुए आने से मना कर दिया । किसी तरह मैं हाथ और पैर की रस्सी खोल पाई तो रस्सी काटकर पति को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दिया, मृतक तीन भाइयों में बीच का था तथा ट्रेलर चलाने का काम करता था । पिछले एक सप्ताह से वह घर पर ही था, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद आत्महत्या प्रतीक हो रहा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button