Azamgarh Murder:रौनापार में खेत की मेड़ को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत लाठी-डंडे और फावड़ा से हुआ हमला
Bloody clash over farm boundary in Raunapar, one dead, attacked with sticks and spades

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के सिरिही (दुबौली) गांव में शनिवार की रात खेत की मेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पट्टीदारों के बीच हुए झगड़े में 40 वर्षीय जितेंद्र चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले भी खेत की मेड़ को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। शनिवार की रात करीब 10 बजे राजमिस्त्री का काम कर घर लौटे जितेंद्र का फिर से अपने पट्टीदारों से विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान सुग्गन पुत्र इंद्रपाल चौहान और उसके परिजनों ने लाठी-डंडा और फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही रौनापार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।मृतक के परिवार में पत्नी आशा देवी, दो बेटियां सरिता और संजू, तथा पुत्र सुमित हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने फिलहाल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है।



