Azamgarh accident: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत
Azamgarh: Father and daughter died due to collision with a vehicle. Balram Gaur, a resident of Balaipar under Paway police station, aged about 55 years, was going to Akbarpur Ambedkar Nagar with his daughter Vinita. He had just reached Baskhari road when a speeding four-wheeler hit his motorcycle due to which both father and daughter were seriously injured and died on the spot. On receiving information about the incident, local people gathered and informed the police. Police took both the bodies into custody and sent them for postmortem. Police took the accident vehicle into custody and started taking legal action and investigating the matter.

पवई/आजमगढ़:वाहन की टक्कर से पिता पुत्री की मौत,पवई थाना अंतर्गत बलईपर के निवासी बलराम गौड़ उम्र लगभग 55 वर्ष अपनी पुत्री विनीता के साथ अकबरपुर अंबेडकर नगर जा रहे थे बसखारी मार्ग पर पहुंचे ही थे कि किसी भी तेज रफ़्तार चार चक्का वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर स्थानीय लोग जमा हो गए तथा पुलिस को सूचित किया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए विधिक करवाई करने तथा मामले की जांच में जुट गई !



