Azamgarh news:एडीओ पंचायत की बड़ी कार्यवाही सफाई कर्मी निलंबित

Major action by Ahraula ADO Panchayat, sanitation worker suspended

अहरौला/Azamgarh । अहरौला एडीओ पंचायत जयप्रकाश सिंह के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मतलूबपुर के सफाईकर्मी लालचंद को निलंबित कर दिया गया । एडीओ पंचायत अहरौला जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एक हफ्ते पूर्व ही सभी सफाई कर्मियों को घाटों की सफाई करने के लिए आदेशित कर दिया गया था । और ग्राम सचिव मतलूबपुर संतोष कुमार को घाटों की सफाई अपने देखरेख में करवाने के लिए निर्देशित किया गया था । जिसमें उनसे कहा गया था कि आप अपनी देखरेख में सफाई कर्मियों से अहरौला के तमसा नदी के घाटों की सफाई करवाई जाए । लेकिन मतलूबपुर के सफाई कर्मी लालचंद के द्वारा लगातार कार्य में स्थिरता की जा रही थी ग्राम सचिव के बार-बार कहने के बावजूद भी लालचंद के द्वारा घाटों की सफाई नहीं की जा रही थी बल्कि उल्टा सचिव को ही इधर-उधर की बातें कह कर बात को टाल देता था और सफाई करने से दरकिनार हो जाता था । समाचार पत्रों में अहरौला घाटों की सफाई न होने की खबर प्रकाशित होने के बाद खुद मौके का मोआइना करने एडीओ पंचायत जयप्रकाश सिंह अहरौला नदी के छठ घाट पर पहुंचे और मौके का मोइन किया । इस दौरान सफाईकर्मी लालचंद अहरौला पुल के नीचे नशे में धुत पड़ा हुआ मिला । ग्राम सचिव संतोष कुमार यादव के द्वारा फोन करने के बाद भी वह करीब आधे घंटे के बाद एडीओ पंचायत के पास पहुंचा और एडीओ पंचायत के द्वारा घाटों की सफाई न होने की बात पूछने के बाद लालचंद ने कहा कि जब मेरा मन होगा तब मैं सफाई करूंगा आप अधिकारी हैं बहुत ज्यादा करेंगे तो मुझको निलंबित कर देंगे । जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुवे एडीओ पंचायत के द्वारा सफाई कर्मी लालचंद को निलंबित किया गया । एडीओ पंचायत अहरौला जय प्रकाश सिंह ने बताया की कार्य में स्थिरता व उच्च अधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण ये कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button